आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने जीत से आगाज किया है. पंजाब ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया. पंजाब किंग्स के 243 रनों के जवाब में गुजरात की टीम 232 रन बना सकी. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने तो कमाल बैटिंग की ही लेकिन उसकी जीत गेंदबाजों ने तय की. अहमदाबाद की ड्यू में भी उसके तेज गेंदबाजों ने गजब प्रदर्शन किया. अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए. मैक्सवेल और यानसन को एक-एक विकेट मिला. लेकिन पंजाब की जीत की बड़ी वजह विजयकुमार वैशाक रहे जिन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया लेकिन वो डेथ ओवर्स में 2 बेहतरीन ओवर फेंकने में कामयाब रहे. 3 ओवर में उन्होंने 28 रन दिए लेकिन गुजरात से उन्होंने मैच छीन लिया.
गुजरात टाइटंस की हार की वजह बना ये खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस की हार की बड़ी वजह शेरफाने रदरफोर्ड रहे, जिन्होंने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी तो खेली लेकिन ये बल्लेबाज अहम मौके पर काफी ज्यादा डॉट बॉल खेल गया. इसका नुकसान गुजरात को हुआ. रदरफोर्ड के डॉट गेंद खेलने की वजह से दबाव गुजरात के दूसरे बल्लेबाजों पर पड़ा. बटलर इस दबाव में 54 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद राहुल तेवतिया दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और अंत में गुजरात ने मैच गंवा दिया. वैसेगुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके निकले. शुभमन गिल ने 14 गेंदों में 33 रन बनाए. उन्होंने भी 3 छक्के और 2 चौके लगाए.बटलर ने 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया. उन्होंने 33 गेंदों में 54 रन बनाए.
पंजाब किंग्स की पारी
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243 रन बनाए. अय्यर ने सिर्फ 42 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 9 छक्के निकले. उनके अलावा शशांक सिंह ने सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन बनाए. प्रियांश आर्य ने भी 23 गेंदों में 47 रन बनाए. गुजरात के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. सिराज ने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए. राशिद खान ने 4 ओवर में 48 रन दिए. प्रसिद्ध कृष्णा के 3 ओवर में 41 रन बने. अरशद खान ने एक ओवर में 21 रन दे दिए. रबाडा ने 41 रन लुटाए. सिर्फ साई किशोर ने 4 ओवर में महज 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए.